नैनी सब्जी मंडी पर उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी, प्रयागराज। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक आह्वाहन पर जहाँ जनता लॉक डाउन का पालन कर रही है, वही कुछ ऐसे लोग भी जो इस लॉकडाउन को मज़ाक बनाये हुए है। वैश्विक महामारी कोविड-19 में लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन और प्रशासन द्वारा किये गए लाकडाउन में जहां लोगो को घरों से बाहर निकलने के लिए पाबन्दी लगाई गई है। वही नैनी के सब्जी मंडी के समीप चाय की दुकान खोलकर भीड़ लगाई जा रही है। जबकि वही चाय की दुकान के पास ही तैनात पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जीमण्डी के पास खोली गई चाय की दुकान पर सुबह से लेकर देर रात तक भारी भीड़ इक्ठ्ठा हो रही है। इस बारे में कई बार लोगो ने शिकायत भी की लेकिन दुकान बंद नही की गई। सूत्रों के अनुसार दुकान बंद न होने का कारण कुछ और नही बल्कि मौके पर तैनात सिपाहियो को मुफ्त की चाय मिलती है। जिसकी वजह से दुकान खुल रही है।
0 टिप्पणियाँ