Editors Choice

3/recent/post-list

नैनी के आठ मदरसे मिले बंद, एक में रुके हैं बिहार के 60 बच्चे एसडीएम करछना ने सीओ के साथ मिलकर किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश




नैनी के आठ मदरसे मिले बंद, एक में रुके हैं बिहार के 60 बच्चे
एसडीएम करछना ने सीओ के साथ मिलकर किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी, प्रयागराज। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तब्दीली मरकज के आयोजन के बाद नैनी क्षेत्र में भी स्थित मदरसों की छानबीन शुरू हो गई। बुधवार को एसडीएम व सीओ करछना की टीम ने नैनी क्षेत्र में स्थित नौ मदरसों में औचक निरीक्षण किया। बाकी मदरसों में तो ताला लगा मिला लेकिन मड़ौका स्थित मदरसा अरबिया इमदादिया में करीब 54 बच्चे मिले। पूछताछ में पता चला कि 54 बच्चे बिहार के रुके हुए हैं, जिन्हें अपने घर बिहार लौटना था। लेकिन लाकडाउन होने की वजह से वो बच्चे जा नहीं पाए। मदरसे के मोयतमीन मो. इब्राहिम वहां मौजूद थे। एसडीए आंकाक्षा राना और सीओ आशुतोष तिवारी ने सभी बच्चों के बारे में जांच पड़ताल की। सभी बच्चे 07 से 17 साल के बीच के हैं। सीओ करछना आशुतोष तिवारी ने बताया कि मदरसे में रुके बच्चों को सोशल डिस्टेसिंग व स्वच्छता का पालन करने को कहा गया है, बाकि कोई दिक्कत वाली स्थिति नहीं दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ