एनयूजे प्रयागराज में नई जिम्मेदारियाँ सौंपीं
अखिलेश शुक्ला बने महामंत्री, चित्रांशी यादव जिला संगठन मंत्री
वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी की सलाह पर जिलाध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने की घोषणा
DEVA TV
प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज इकाई में संगठन विस्तार और सशक्तीकरण के उद्देश्य से नए दायित्वों की घोषणा की गई।
एनयूजे प्रयागराज के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी की सलाह पर विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए जिलाध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने आज श्री अखिलेश शुक्ला को जिला महामंत्री तथा सुश्री चित्रांशी यादव को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया।
जिलाध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि अखिलेश शुक्ला और चित्रांशी यादव दोनों ही प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार हैं और लंबे समय से एनयूजे के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को नई मजबूती और दिशा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर एनयूजे के संरक्षक पवन द्विवेदी एवं परवेज आलम, जिलाध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष द्विवेदी, मधुर दरबारी, उमेश श्रीवास्तव, डॉ. सुधाकर पांडेय, बीरेन्द्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, वी.के. यादव, जिया सिद्दीकी, बृजेश कुमार, शनि केसरी, असद कुरैशी, राम बाबू, इरफान खान, रंजीत निषाद, शिव पांडेय, सौरभ कुमार, आदर्श अनूप रावत, मोहम्मद नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, नफीस अहमद, अशरफ अली, अनिल त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, मोहम्मद शकील खान, सैय्यद सुहैल, हनीफ, जितेंद्र सिंह, शिवजी मालवीय, आनंद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, मुकेश कुमार गुप्ता, सत्यम निषाद, शेखर आदर्श, शुभम मालवीय, राकेश कुमार पाल, राम कैलाश कन्नौजिया, मूलचंद्र भारतीय, रतन शुक्ला, अनिरुद्ध त्रिपाठी, शहनवाज अहमद, मोहम्मद यूसुफ हसीन, मुहम्मद सईद अहमद, भालचंद्र पांडेय, बिहारी प्रताप यादव, सुनील कुमार सेन, देवेंद्र शुक्ला, संजय निषाद सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।
सभी ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में पत्रकारों की एकता और संगठन की शक्ति और सुदृढ़ होगी।









0 टिप्पणियाँ