Editors Choice

3/recent/post-list

उत्तर प्रदेश मे महिला सुरक्षित नहीं है - नीलम यादव




आप की संवाद बैठक सम्पन्न  एवं सदस्यता अभियान चलाया गया

आये दिन उत्तर प्रदेश मे रेप की घटना सुनने को मिलती  है - आप

इस सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की ज़रुरत है - आप


यूपी न्यूज़ - संवादाता

नैनी प्रयागराज। नैनी अरैल स्थित कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की जिला सखी संवाद एवं सदस्य्ता अभियान चलाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम  यादव ने बताया की उत्तर प्रदेश मे महिला सुरक्षित नहीं है । आये दिन उत्तर प्रदेश मे रेप की घटना सुनने को मिलती  है । सरकारी आकड़ो को माने तो प्रदेश मे रेप और महिला उत्पीड़न की घटना वर्त्तमान सरकार मे बहुत बड़ी है जिसको रोक पाने मे सरकार पूरी तरह विफल रही है । पिछली सरकार मे 108 एम्बुलेंस सेवाए बेहतर थी किन्तु वर्त्तमान सरकार मे स्वास्थ सेवाओं का बुरा हाल है।



साथ ही प्रदेश महिला अध्यक्ष ने महिलाओ से बोला आगे आकर इस सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की ज़रुरत है जिसमे आप सभी महिला साथी ज्यादा से ज्यादा सख्या मे आम आदमी पार्टी से जुड़े और आप मज़बूती प्रदान करे ।प्रदेश महिला महासचिव सुल्ताना हनीफ ने संगठन पर ज़ोर देते हुए बोला की आज बेरोज़गारी चरम पर है साथ ही महगाई ने सब की कमर तोड़ दी है पेट्रोल,सब्ज़ी ,प्याज सब का दाम आसमान छू रहा है जहा आज प्याज़ उत्तर प्रदेश मे 100 मे है वही देश की राजधानी दिल्ली मे प्याज़ आज भी 23 रूपया किलो है साथ ही महिला महासचिव ने बोला की आम आदमी पार्टी आगामी दिनों मे पंचायती चुनाव व उत्तर प्रदेश के असेम्ब्ली चुनाव भी लड़ेगी और हम चाहते है की महिलाये आगे आये और बढ़ चढ़ कर आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े जिससे हम सब महिलाये मिलकर उत्तर प्रदेश की राजनीती मे हिस्सेदारी निभाकर प्रदेश को आगे बढ़ाए। जिलाध्यक्ष डॉ अल्ताफ ने बताया कि किसी संगठन में महिलाओं का सबसे बड़ा रोल होता है इसीलिए सभी महिला साथियों से निवेदन है कि आम आदमी पार्टी से जुड़कर इस आंदोलन में शामिल हो।
आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ अल्ताफ,प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम यादव,प्रदेश महिला महासचिव सुल्ताना हनीफ, जिला उपाध्यक्ष ललिता अग्रवाल,मीडिया प्रभारी विपिन कुमार पाठक समेत आदि साथी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ