Editors Choice

3/recent/post-list

गंगा दूतों का किया गया चयन, निकाली गई जनजागरूकता रैली




'नमामि गंगे' परियोजना के तहत निकली गयी जनजागरूकता यात्रा

यूपी न्यूज़ - संवाददाता
नैनी कार्यालय। देवरख ग्राम पंचायत, कनैला गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, चाका ब्लॉक, रवि भाष्कर के नेतृत्व में गुरुवार को नमामि गंगे परियोजना की जिला परियोजना अधिकारी, ऐशा सिंह के द्वारा गंगा दूतों का चयन किया गया तथा जागरूकता रैली निकाली गई।


 
जन जागरूकता रैली निकालते छात्र-छात्राएं पदाधिकारी व अधिकारीगण 





इस अवसर पर ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार व ग्राम विकास अधिकारी  कमल सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) अनिल सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि) राममूर्ति यादव , धीरेन्द्र सिंह एन. वाई. वी. - शंकरगढ़, नेहा, अंजली, कोमल,खुशी, नैना, कामनी,प्रियंका, साधना इत्यादि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ