कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के साथ बच्चों ने ली सेल्फी
यूपी न्यूज़।
नैनी, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी का शुक्रवार दोपहर पीडीए कालोनी स्थित शुआट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर पुनीत अरोरा के आवास पर उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर मंत्री ने अभिनन्दन किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। उनकी भी प्राथमिकता है कि क्षेत्र में सभी प्रकार की बेहतर सुविधाएं लोगों को मिले।
पुनीत अरोरा ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
इसके लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर राजेश अरोरा, शुआट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर पुनीत अरोरा, सीमा अरोरा, अमीशी अरोरा, सपना जायसवाल, कमल मिश्रा, तन्हाज हुसैन, साकिब, आरती गुप्ता, अजय गुप्ता, सुनील जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ