Editors Choice

3/recent/post-list

वार्षिक उत्सव में शामिल लोगो को बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध


              मंच पर विराजमान अतिथिगण



यूपी न्यूज़ - संवाददाता

बच्चों को किया गया सम्मानित

(अखिलेश शुक्ला)
नैनी-प्रयागराज। विशप कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक उत्सव समारोह  हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ए.के प्रसाद (ए. आई.एम.ए.) के अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि में राजीव नैयर, विश्व बाजपेई, रवि प्रकाश मौजूद रहें। 


  एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम बच्चों ने किए आयोजित

स्कूल के निदेशक संजय पाठक, निदेशिका अलका पाठक, प्रधानाचार्या रुचि मिश्रा, उप-प्रधानाचार्या प्रतिभा श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देवी गीत,  लोक नृत्य एवम नाट्य नाटक के साथ मनमोहन गीत प्रस्तुत किये। 


   प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए संजय पाठक

बच्चों के प्रदर्शन को देख कर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं। तत्पश्चात संजय पाठक ने अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके बाद उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट ऑफ मैरीट एवं अन्य उपहार वितरित किये गए।  कार्यक्रम का संचालन विष्णु साहू ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के निदेशक संजय पाठक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


यूपी न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ