Editors Choice

3/recent/post-list

सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन


सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन 

यूपी न्यूज़ 


नैनी प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 व 2 का संयुक्त सात दिवसीय शिविर का समापन सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पीएसी, नैनी में हुआ। उक्त सप्त दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर  सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा उपस्थित  अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के संयोजक डॉ विजय प्रकाश द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के वर्ष भर किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं सप्त दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की गई ग्रुप लीडर्स से श्रोताओं का परिचय कराया गया। स्वयं सेवकों द्वारा अपने शिविर संबंधी अनुभव का प्रस्तुतीकरण अनुपम अनुभूति  रही।  स्वयंसेवकों द्वारा गीत, नाटक, कविता, सूक्ति उद्घोष, संभाषण  इत्यादि के आधार पर जल संरक्षण एवं गंगा की स्वच्छता को श्रोताओं के समक्ष उद्घाटित किया गया। अंत ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शीलप्रिय त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों के समक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना  से अपने जुड़े हुए अनुभवों को साझा किया इसके अतिरिक्त वर्तमान  सप्त दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने वाले एवं सक्रिय रहने वाले सदस्यों एवं दोनों ही संयोजकों  की भूरी भूरि प्रशंसा की और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 2 संयोजिका डॉ  रफत अनीस द्वारा प्रस्तुत श्रोताओं के समक्ष धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तत्पश्चात क्रमिक रूप से संकल्प गीत, शपथ एवं राष्ट्रगान के क्रमवार वाचन से कार्यक्रम का समापन हुआ । उक्त कार्यक्रम के  मुख्य  अतिथि पूर्व माध्यमिक विद्यालय  पीएसी नैनी एवं प्राथमिक विद्यालय पीएससी नैनी के प्रधानाचार्य गण रहे ।ज्ञात हो कि उक्त अवसर पर भारत सरकार की  "एक भारत- श्रेष्ठ भारत"  योजना के अंतर्गत उपस्थित जनसमूह को  डॉ नीतू सिंह द्वारा शपथ भी दिलाई गई। उक्त अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक , कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ