Editors Choice

3/recent/post-list

नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाला युवक धराया




नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाला युवक धराया

यूपी न्यूज़-
नैनी कार्यालय। कोतवाली नैनी अन्तर्गत नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक को लोगों ने पकड़कर नैनी पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार को नैनी कोतवाली में  नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जाल साज पकड़ा गया। नैनी क्षेत्र में लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर लाखों का वारा न्यारा करने वाला एक युवक को लोगो ने पकड़ कर नैनी पुलिस के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी दयाशंकर पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर व छोटा भाई विद्या शंकर द्विवेदी नैनी क्षेत्र के काजीपुर के रहने वाले है।

दयाशंकर द्विवेदी से पकड़ा गया आरोपी अपने आप को रेलवे विभाग में डाक विभाग का कर्मचारी बता रहा था। छोटे भाई विद्या शंकर से कुछ ही दिन पहले दोस्ती हुई थी और लोगों को नौकरी दिलाने की भी बात करता था। 12 जनवरी के दिन शानू पाण्डेय ने दयाशंकर के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर एक बाइक व एक युवक से तीन हजार रुपये वहीं दूसरे युवक से 15 हजार रुपये पहले से ही लिया था। दयाशंकर के बाइक पर बैठ कर अधिकारियों से मिलने की बात करते हुए प्रयागराज शहर ले कर चला गया था।

जैसे ही दयाशंकर प्रयागराज एक रेलवे कार्यालय के पास पहुँचा ही था कि शानू ने उन्हें वहीं रुककर इंतजार करने को कहा और शानू उनकी बाइक व तीन हजार की नकदी लेकर चला गया। लेकिन जब आधे घंटे तक वो नहीं आया तो दयाशंकर ने शानू को फोन लगाया पर शानू का मोबाइल बंद मिला। कई घंटे इंतज़ार करने के उपरांत जब वह बाहर नही आया तो भुक्तभोगी ने 112 पर कॉल करते हुए ऑनलाइन एफ. आई. दर्ज. करवा दिया। जिसे रविवार की शाम अरीवा कंपनी के सामने से दयाशंकर ने अपने मित्रों के साथ किसी कार्य से आये हुए थे और अचानक इनकी निगाह शानू पांडेय पर पड़ गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए उसे नेम प्लेट के साथ काले कोट में पकड़ लिया। उसी बीच पुलिस भी पहुँच गयी और धरे गए युवक को पुलिस नैनी कोतवाली उठा लायी। जहां जांच पड़ताल करने पर उसके पास से कई आधार कार्ड, पैनकार्ड , व रेलवे विभाग का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने उसको अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

नैनी में तेजी से सक्रिय है नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले

स्थानीय लोगों की माने तो नैनी क्षेत्र में कई स्थानों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तेजी से सक्रिय हैं जो की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों एवं लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं और जब भुक्तभोगी अपने रुपये मांगता है तो उसे अब दे देंगे, कल देदेंगे कर के कई महीनों एवम वर्षो तक टहलाते रहते है। इस तरह की धोखाधड़ी से लोग बहुत परेशान हैं, पैसा फसा होने के चक्कर में पुलिस को भी अवगत नहीं करा पाते है। 

यूपी न्यूज़ आप सभी पाठकों से यह गुजारिश करता है-
खुद पर भरोसा करें, दलालों के चक्कर मे न पड़े।

यूपी न्यूज़ सभी से गुजारिश करता है कि अपने ऊपर भरोसा रखें, अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें, आपके अंदर हुनर होगा, कंपटीशन में पास होने की क्षमता होगी तो एक न एक दिन सरकारी नौकरी अवश्य मिलेगी। इन दलालों के चक्कर में बिल्कुल भी ना पड़े, नहीं तो ऐसे ही अंजाम आपका भी हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ