Editors Choice

3/recent/post-list

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

यूपी न्यूज़।

मेजा प्रयागराज: मेजा थाना अंतर्गत टिकुरी गाँव के समीप नेशन हाइवे NH 76 पर रात्रि लगभग साढ़े सात बजे के आस पास  बाइक पर सवार दो लोगो को किसी अज्ञात वाहन  ने कुचल दिया, जिसमें एक बाइक सवार की  घटना स्थल पर  ही मौत हो गई,   और दूसरा बुरी तरह घायल है, जिसे नज़दीकी  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, प्राप्त जानकारी अनुसार मिर्जापुर  तरफ़ से दो बाइक सवार प्रयागराज की तरफ़ जा रहे थे, बाइक सवार जैसे ही, समहन, टिकुरी के पास  पाहुँचे तभी सामने से आरही किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, और  मौका देख फ़रार हो गया, आस पास के लोगों ने जब देखा तो, इसकी सूचना मेजा पुलिस को दिया, घटनास्थल पर पहुंची मेजा पुलिस ने,  गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को उपचारहेतु, नज़दीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया, और घटना स्थल पर ही दम तोड़ देने वाले मृतक अशोक को अपने कब्ज़े में ले कर,कर रही जांच पड़ताल। मृतक के पास मिले कागजातों से यह सिध्द होता है कि, मृतक अशोक  कपड़ा सिलने वाला एक ट्रेलर था, जो नैनी के आस पास का रहने वाला था,  मृतक अशोक  के डायरी मे लिखे मोबाइल नंबरो, चौकी इंचार्ज रवि शर्मा द्वारा मृतक अशोक के परिजनों को सूचित कर दिया जा चुका है, साथी पवन कुमार भी गंभीर रूप से घायल है, जो कुछ  भी बोल पाने में असमर्थ है, ख़बर लिखे जाने तक मृतक अशोक के शव को मेजारोड चौकी पर ही रखा गया है, और परिजनों को सूचना दे दि गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ