पुलिस पर घर में घुसकर तोड़ - फोड़ करने का लगाया आरोप
यूपी न्यूज़ - अखिलेश शुक्ला
नैनी, प्रयागराज। कोतवाली नैनी क्षेत्र के एग्रीकल्चर पुलिस चौकी अंतर्गत मोहब्बतगंज गांव में 2 फरवरी की रात पहुंची नैनी कोतवाली पुलिस ने एक घर में घुसकर हंगामा एवं तोड़फोड़ की भुक्तभोगी का आरोप है कि पुलिस वालों के साथ 8 से 10 की संख्या में अज्ञात लोग थे जो सादे ड्रेस में थे पुलिस वालों ने घर की महिलाओं से अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों की गाली देते हुए जेल भेजने की धमकी दी।
भुक्तभोगी रामबाबू के मुताबिक वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है उसका गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद है आरोप है कि रामबाबू का विपक्षी बालू खनन और जुआ खिलाने का काम करता है जिसमें पुलिस वालों की सहभागिता है पुलिस के दम पर ही उसका विपक्षी आए दिन उसे परेशान करता है जिसकी शिकायत भुक्तभोगी रामबाबू ने कोतवाली से लेकर एसएसपी तक की है। इसी शिकायत की खुन्नस में पुलिस टीम के साथ उसके घर पर जाकर उसकी पत्नी से गाली - गलौज एवं बदतमीजी की एवं घर में तोड़फोड़ की रामबाबू का आरोप है कि पुलिस की धमकी से वह और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। उसने 4 फरवरी को एसएसपी को पत्र देकर जान - माल की सुरक्षा की गुहार और विपक्षी पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई के साथ अवैध बालू खनन एवं जुए के कारोबार में संलिप्त पुलिसकर्मियों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ