Editors Choice

3/recent/post-list

चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर समेत चालक को पुलिस ने दबोचा



चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर समेत चालक को पुलिस ने दबोचा

यूपी न्यूज - राजेश सरकार
नैनी, प्रयागराज। जनपद की नैनी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को महेवा इलाके के टीसीआई गेट के पास चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक समेत दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक रामजी निषाद निवासी मोहब्बतगंज के इशारे पर चोरी छिपे मड़ौका स्थित यमुना नदी के किनारे से बालू खनन कर चालक अनिल निषाद निवासी मोहब्बतगंज शहर के गऊघाट बालू मंडी बेचने ले जा रहा था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद धारा 379/411 आईपीसी एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बालू व ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर चालक का चालान कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ