माघी पूर्णिमा स्नान के साथ नौ फरवरी को पूरा होगा श्रद्धालुओं का कल्पवास
यूपी न्यूज़ - अखिलेश शुक्ला
प्रयागराज। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व नौ फरवरी को है। इसी दिन माघ मास के पांचवे महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर संगम में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा पर्व के स्नान, दान और व्रत का मान रविवार को होने से पुण्यफल में वृद्धिकारक रहेगा। पूर्णिमा तिथि शनिवार 8 फरवरी को दोपहर 2:51 बजे से शुरू हो जाएगी। इसका मान रविवार नौ फरवरी को दोपहर 1:09 बजे तक रहेगा। इस दिन सूर्योदय से पूर्व ही स्नान-दान शुरू हो जाएगा। इस दिन श्लेषा नक्षत्र और सौभाग्य योग से स्नान-दान शुभकारक होगा। पूर्णिमा तिथि को चंद्रमा कर्क राशि में स्वगृही रहेंगे। मंगल का गोचर गुरु के साथ धनु राशि में रहेगा। स्वगृही शनि का गोचर मकर राशि में सूर्य के साथ रहेगा। शुक्र के अपने उच्च राशि में गोचर करने से शुभ फल को बढ़ाने वाला होगा।
माघी पूर्णिमा से ही संगम की रेती पर पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ एक माह के आस्था के मेले में श्रद्धालुओं का कल्पवास भी समाप्त होगा। महीने भर तक जप, तप और साधना में लीन रहे कल्पवासी आध्यात्मिक शक्ति बटोर कर विदा होंगे। कई वर्षों बाद यह पहला अवसर रहा है जब पूर्ण माघ मास में कल्पवास का आरंभ और समापन का योग बना है। कल्पवास पूरा होने के निमित्त संपन्न होने वाले अनुष्ठान, पूजन की तैयारियां कल्पवासी शिविरों में शुरू हो गई हैं।
0 टिप्पणियाँ