डॉ. रियाज ने प्रधानमंत्री को भेजी पत्र
पत्र के माध्यम से NRC, CAA तीन तलाक कानून लाने व धारा 370 हटाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
यूपी न्यूज़ :- प्रयागराज
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा 52 आई.टी. विभाग के संयोजक डॉ. रियाज़ मोहम्मद ने अत्यन्त प्रशंसा के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र पत्र भेजा। पत्र में तीन तलाक कानून बनाने व धारा 370 तथा जम्मू कश्मीर से हटाये जाने और NRC तथा CAA लागू किये जाने से खुश होकर भेजा है।
उन्होंने कहा की इन सभी कानून से देश को शक्ति मिलेगी । घुसपैठियों को हमारे देश मे रहने का कोई अधिकार नही है। रही बात शरण मांगने वालों की तो उसके लिए सरकार सकारात्मक प्रयाग कर रही है। देश के अंदर भ्रम पैदा कर अराजकता करने वालो को मुंह तोड़ जवाद दिया जाए। उन्हीने कहा कि NRC और CAA सीध लागू होना चाहिये।
साथ ही बताया कि हम घर -घर जा कर इसको लागू करने के लिए समर्थन जुटा रहे है और जनता को समझा रहे है। इस कानून से देश के लोगों को कोई नुकसान नहीं है लोगों के समझ में आ रहा है, हम अपने यशस्वी प्रधान मंत्री जी से बहुत ही पसन्न है।
साथ ही बताया कि हम घर -घर जा कर इसको लागू करने के लिए समर्थन जुटा रहे है और जनता को समझा रहे है। इस कानून से देश के लोगों को कोई नुकसान नहीं है लोगों के समझ में आ रहा है, हम अपने यशस्वी प्रधान मंत्री जी से बहुत ही पसन्न है।
0 टिप्पणियाँ