Editors Choice

3/recent/post-list

नगर निगम कर्मचारी की बाइक युवक ने लौटाया

युवक अनजाने में लेकर चला गया था बाइक

नैनी, प्रयागराज। नगर निगम जोन-3 कार्यालय के बाहर खड़ी नगर निगम कर्मचारी की बाइक अचानक गायब हो जाने से हड़कम्प मच गया, लगभग 1 घंटे के भीतर बाइक हुई मौजूद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम कार्यालय में कार्यरत विवेक नामक कमर्चारी अपनी बाइक कार्यालय के बाहर खड़ी करके प्रतिदिन की तरह कार्यालय के अंदर कार्य करने चले गए। थोड़ी देर के बाद किसी कार्य वस नगर निगम कार्यालय से बाहर आते है तो देखते है कि उनकी बाइक गायब थी। इससे विवेक हक्का बक्का हो जाते है। बाइक की खोजबीन में अन्य कर्मचारी व सफाईकर्मी भी लग जाते है। पर बाइक का कुछ अता पता  नही चलता है। परन्तु लगभग 1 घण्टे होने को ही थे की दूसरी तरफ से एक युवक गायब बाइक को लेकर आ जाता। उस युवक से पूछताछ शुरू होती है तो युवक ने बताया कि मैं जल्दी में था और अपनी बाइक के स्थान पर अनजाने में ये बाइक लेकर चला गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ