- सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया, मालती यादव होंगी प्रयागराज से उम्मीदवार
- सपा कार्यालय में जश्न का माहौल, पार्टी जनों ने मालती यादव को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर किया स्वागत
- मालती यादव ने आज से पूरी ताकत से चुनाव में जुट जाने की घोषणा की
- सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्यों को सपा का समर्थन, मालती यादव होंगी प्रयागराज जिला पंचायत की भावी अध्यक्ष – योगेश चन्द्र यादव
प्रयागराज। समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति और संस्तुति पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की वार्ता होने के बाद आज मालती यादव एडवोकेट को प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के अनुरूप स्थानीय इकाई, प्रमुख नेतागण ने कहा है कि एकजुट हो एक मत से जनपद में सभी 84 जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों से संपर्क कर प्रत्येक दशा में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करना है।
श्रीमती मालती यादव एडवोकेट को आधिकारिक रूप से उम्मीदवार की घोषणा होते ही समाजवादीपार्टी में उत्साह और उल्लास है। सपा नेताओं का कहना है कि इस बार सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य सपा के समर्थन से विजयी हुए हैं। सपा जनों ने यहां तक दावा किया है कि सत्ता धारी पार्टी से जुड़े कई सदस्यों ने सपा उम्मीदवार को समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर घोषित उम्मीदवार मालती यादव ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से समर्थन का अनुरोध किया और कहा कि उनके सम्मान और उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस संबंध में आज जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई आवश्यक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष जी के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा गया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पूरी ताकत से जुटेंगे। दावा किया गया कि सपा का ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा। बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के के श्रीवास्तव, महासचिव संदीप सिंह पटेल, एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, नागेन्द्र पटेल, राम मिलन यादव, रवींद्र यादव,नरेंद्र सिंह, दान बहादुर मधुर,मो अस्करी, उत्तम यादव, बृजेश यादव, कुलदीप यादव, संजीव यादव, सन्तोष यादव, रमाकांत यादव, आर. एन. यादव, संजय यादव, मो जैद, , आदि नेतागण मौजूद रहे।
उक्त जानकारी दान बहादुर मधुर प्रवक्ता सपा प्रयागराज ने दी।
0 टिप्पणियाँ