छिवकी रेलवे स्टेशन पर सिविल डिफेंस की टीम नैनी द्वारा परीक्षण में सहयोग
नैनी, प्रयागराज। कोरोना संक्रमन काल में कोविड-19 का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की पी 7 टीम द्वारा दूसरी पाली में किया गया। यह परीक्षण टीम का नेतृत्व डॉ हर नारायण प्रसाद, डॉ सुरेंद्र पासवान एवं डॉ नीरज कुमार द्विवेदी ने किया।
सिविल डिफेंस के राकेश शर्मा और मूलचंद्र सोनकर तथा अंशु राठोर ने सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का अनिवार्य उपयोग का पालन करने में एमएमयू टेस्टिंग टीम को पूरा सहयोग दिया और उन्होंने कोविद 19 परीक्षण के लिए यात्रियों को प्रेरित किया और बुलाया। जानकारी के अनुसार दूसरी पाली में 50 एंटीजन टेस्ट और 50 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं। कुल 100 Covid-19 टेस्ट किए गए ।
उक्त जानकारी श्री कृष्ण तिवारी डिवीजनल वाडेन, नैनी डिवीजन ने दी।
0 टिप्पणियाँ