विशेष अभियान के तहत क्षेत्र को किया गया सैनीटाइज
DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ
नैनी, प्रयागराज। शनिवार क़ो नैनी के आदर्श वार्ड-59 चक भटाई में नगर आयुक्त रविरंजन, जोनल अधिकारी ज़ोन 5 नैनी एस पी सिंह, क्षेत्रीय पार्षद इंजीनियर नीलम यादव और सफाई इंस्पेक्टर कृष्ण राज चन्द्राकार ने लेबर कालोनी, चक भटाई तिराहा से पीएसी कालोनियों और रिफ्यूजी कालोनियों स्थित कैनटोमेनट ज़ोन में अपने मौजूदगी में विशेष अभियान के तहत वाटर स्प्रिंगलर, जल कर टैंक मशिन द्वारा सघन डोर टू डोर सेनेटाइजेसन कराया गया और सड़क पर चलते हुए लोगों को कोविड के प्रति जागरूकता करते मास्क लगाएं रहने की अपील भी किया और रेड जोन बिना किसी कारण घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया और 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को अपनी बारी आने पर टिका लगवाने का भी आग्रह किया गया और निगरानी समिति सदस्यों को बोला कि रेड जोन पर विशेष ध्यान दिया जाए और मोहल्ले के हर घर के व्यक्ति को टिका लगाना और कोई बिमारी पर जांच कराने के लिए प्रेरित करें। कोई भी व्यक्ति छुटने न पाए इसका जिम्मेदारी लें।
0 टिप्पणियाँ