बच्चों के विवाद मे आपस मे भिड़े दो सगे भाई
नैनी, प्रयागराज। छोटी सी बात को लेकर बच्चों के विवाद मे दो सगे भाइयों ने भीड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि दोनो मे जमकर मारपीट हो गई। स्थानीय लोगो ने मौके पर नैनी पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो भाई को थाने उठा लाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी कोतवाली क्षेत्र के शंकरढाल निवासी स्व. चुनमुन केसरवानी के दो लड़के महेश केसरवानी व रमेश केसरवानी दोनों सगे भाई है। रविवार शाम बच्चो के विवाद के बाद दोनों भाईयो मे आपस में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनो भाई आपस मे मारपीट करने लगे। मारपीट देखकर स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो भाइयो को कोतवाली उठा लाई। जिसके कुछ देर के बाद है व्यापारी नेता सुभाष और गणेश और रमेश के बड़े भाई राजेश केसरवानी थाने पहुँच गए। नैनी पुलिस मामले पूछताछ में लगी हुई है। वही गणेश केसरवानी की पत्नी ने बताया कि मामूली बात पर मेरे बेटे को रमेश ने मार दिया था, जब उनसे पूछने अपने पति के साथ गए कि मेरे बेटे को क्यों मारे हो, तभी आव देखा न ताव रमेश अपने 4 से 5 लोगो के साथ मिल कर मेरे पति गणेश केसरवानी को बेवजह मारने लगे।
0 टिप्पणियाँ