समाजसेवी राकेश जायसवाल ने वितरित किया भोजन
नैनी, प्रयागराज। इस कोरोना महामारी में जहाँ एक ओर सभी लोग परेशान है वही ऐसे भी समाजसेवी है जो बेसहारा व जरूरतमंदों तक उनके जरूरत के समान को पहुचा रहे है। मंगलवार की दोपर नैनी के सब्जी मंडी मलिन बस्ती में व्यापार मंडल नैनी के अध्यक्ष व समाजसेवी राकेश जायसवाल ने प्रयागराज की लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर रीता जोशी के आवाहन पर गरीब व बेसहारा लोगों को खाना वितरित कराया। इस अवसर पर राकेश जायसवाल ने कहा कि इस समय लोगो की जितनी सेवा की जाए वह कम है। हमे कम के कम इतना सोचना चाहिए कि घर के आस पास कोई भुखा न सोए और कैसी भी परिस्थिति हो आमजनमानस व जरूरतमंदों की अवश्य सहायता करनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ