कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि
नैनी में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कॉटन मिल तिराहे पर नयन कुशवाहा के आवासीय कार्यालय पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वावधान में पंचायती राज के जनक के संचार की क्रांति को पूरे देश मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी 30 वी पुण्यतिथि मनाई गई।
कार्यक्रम में काँग्रेस के सम्मानित नेता इंजीनियर विजय कुमार जी के द्वारा स्वर्गीय गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार अपने वक्तव्य में कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने एवं उनके पूरे परिवार के द्वारा जो योगदान देश को मिला है उसे कभी भी भुलाया नही जा सकता है। आज जो पंचायत का चुनाव हो रहा है वह स्वर्गीय गाँधी जी की ही देन है जिसमे नवयुवको को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया था। इसके लिए पुरा श्रेय गांधी जी को ही जाता है। जयंती मनाने वालो में मुख्य रूप से इंजीनियर विजय कुमार ,शहर महामन्त्री नयन कुशवाहा, जिला महामन्त्री विवेक पाण्डेय, राजकुमार कुशवाहा, पूर्व महामन्त्री वीरेन्द्र शर्मा ,मण्डल अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, जटाशंकर दुबे ,अजय कुमार, भोला केशरवानी, मनोज पांडे,सहित आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ