Editors Choice

3/recent/post-list

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

 चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार


नैनी, प्रयागराज। चोरी की घटना को लेकर नैनी पुलिस हरकत मे आई। नैनी ने चोरी की बाइक के साथ दो युवको को धरदबोचा। पुलिस ने लिखा पढ़ी न्यायालय भेजा।

शुक्रवार देर रात को मुखबिर की सूचना पर नैनी पुलिस ने लेप्रोसी मिशन के समीप दो युवक बाइक चोरी के साथ खड़े है। नैनी पुलिस ने अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर दो युवक को बाइक चोरी के साथ धरदबोचा। पुलिस के अनुसार नैनी के शंकरढाल निवासी हरिश्चंद्र केशरवानी पुत्र रामजी केशरवानी व घूरपुर करमा बाजार निवासी सागर पुस्कर पुत्र स्व सुभाष माली को चोरी के बाइक साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ