Editors Choice

3/recent/post-list

ट्रक चालक का मोबाइल चोरी

ट्रक चालक का मोबाइल चोरी



नैनी, प्रयागराज। दिन मे भी  चोरो का हौंसला बुलंद हुआ। एक ट्रक चालक का ट्रक से मोबाइल चोर लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी आर एस चन्द्र जो की ट्रक चलाकर अपना पालन पोशन करता है। शनिवार को दोपहर नैनी थाना के पास एक माल गोदाम के समीप अपनी ट्रक खड़ा कर गोदाम के अंदर चला गया उसी दौरान एक युवक ट्रक मे से मोबाइल लेकर फरार हो गया। भुक्तभोगी जब वापस आया तो उसका मोबाइल उस स्थान पर न होने पर चोरी का आशंका जताई। बगल मे लगे सीसीटीवी मे देखा जा रहा है। वहा पर मौजूद ट्रक चालको ने बताया की आये दिन यहा पर मोबाइल चोरी होने की घटना होती है। पास मे पुलिस थाना होने पर मोबाइल चोरी का घंटना का रोका नही जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ