बाबा श्री सोमेश्वर महादेव जी के आशीर्वाद से सकुशल बेटाअस्पताल से घर आया
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे प्रयागराज में एक विधायक ऐसे भी है जिनको सैलूट किया जाना चाहिए। कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया जाना उनका हक बनता है। ऐसे ही सम्मान के पात्र हैं शहर उत्तरी विधानसभा प्रयागराज के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय डा.राजेंद्र कुमारी वाजपेयी के पोते और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वाजपेयी के होनहार पुत्र हर्ष बाजपेई इस समय अपने जीवन का वह काम कर रहे हैं जो सदियों तक पीढियां याद करेंगी। कोरोना के मरीजों को आक्सीजन की सप्लाई न्यूनतम दर पर अपने प्लांट पारेरहाट केमिकल के माध्यम से करके जहां वे अपने पूर्वजों का नाम ऊंचा कर रहे हैं। वहीँ गंभीर रूप से बीमार मेरे छोटे बेटे शुभ का इलाज अपनी बुआ नामचीन चिकित्सक डा.मनीषा द्विवेदी के अधीन कराकर मानवता की मिसाल कायम की है। उनके इस सराहनीय योगदान में प्रसिद्ध सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक अग्रवाल का भी अथक प्रयास तारीफ के काबिल है। जिन्होंने माननीय विधायक जी के विशेष आग्रह पर बच्चे की आंतों का जटिल आपरेशन कर उसे जीवन प्रदान किया। मेरा पूरा परिवार माननीय विधायक जी का जीवन भर आभारी रहेगा इस कोरोना काल मे जहाँ डॉक्टर उपलब्ध नही हो पा रहे है वही मेरे लिये भगवान के स्वरूप में खड़े होकर माननीय विधायक जी सारी व्यवस्था कुछ घंटों में ही करवा दिए।बुजुर्गों का कहना है कि धरती के भगवान डाक्टर होते है। जो इस महामारी में सच साबित होता नजर आ रहा है। मैं पुलिस मित्र परिवार के श्री आशीष मिश्रा जी का भी आभार व्यक्त करता हु जो कोरोना की इस संकट काल मे बेटे के लिये उस संकट की अर्ध रात्रि में मेरे द्वारा उनको बताने पर दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराई। मैं उन सभी मित्रों,बड़े भाइयों अपने अग्रज और अनुज का भी आभार व्यक्त करता जो इस संकट की घड़ी में मेरे साथ किसी न किसी रूप में खड़े रहे और मेरे आत्म बल को बढ़ाने का काम किये।
0 टिप्पणियाँ