28 ट्रक व दो बाइक का औद्योगिक पुलिस ने किया चालान
नैनी, प्रयागराज। उल्टी दिशा मे ट्रक न चलाने की हिदायत देते हुए रविवार देर रात को औद्योगिक पुलिस ने उल्टी दिशा से आ रही ट्रक व सड़क पर गलत तरीके से खड़ी की गई ट्रको का पुलिस ने चालान किया।औधोगिक पुलिस के अनुसार रविवार देर रात को अभियान चलाकर 28 ट्रक का चालान किया गया और दो बाइक को सीज करके थाना ले आई। लगातार ट्रक का चालान होने से ट्रक चालको मे हड़कंप मचा रहा।
0 टिप्पणियाँ