Editors Choice

3/recent/post-list

दुकान के बाहर से बाइक चोरी

दुकान के बाहर से बाइक चोरी


नैनी, प्रयागराज। दिनहदाड़े चोरो ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक को लेकर फरार हो गये। भुक्तभोगी ने नैनी थाना मे दी  तहरीर।

नैनी कोतवाली के धनहा निवासी धर्मेन्द्र भारतीया रविवार को रामसागर किसी काम से गया हुआ था, उसी दौरान अपनी बाइक को एक दुकान के पास खड़ा कर दिया था। उसके बाद चोरो ने बाइक पर में लगे लॉक को तोड़कर, बाइक लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने नैनी कोतवाली मे तहरीर के माध्यम से जानकारी दे दी है। आपको बतादें की इन दिनों क्षेत्र में लूट, चोरी व छिनैती की घटना बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ