आरपीएफ ने चोरी करने वाले के खिलाफ चलाया अभियान दो युवक रेलवे के सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार
नैनी, प्रयागराज। नैनी आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर कबाड़ की दुकान पर चोरी का सामान बेच रहे युवक को आरपीएफ ने धरदबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नैनी आरपीएफ को जानकारी मिली कि अरैल स्थित राजेश कुमार कबाड़ी की दुकान पर रेलवे से जुड़े कुछ सामान को बेचा जा रहा है। तभी एक्शन में नैनी आरपीएफ आ गई और उक्त कबाड़ की दुकान पर पहुचकर आरोपी भारतीया पुत्र राधेश्याम को रेलवे की 20 अदद पेन्ड्रॉल क्लिप, 04 अदद रोलर व चार टुकड़े एक्सटेंशन मटेरियल सिग्नल विभाग के सामान को कबाड़ी दिव्यांशु वर्मा पुत्र राजेश कुमार वर्मा नैनी को बेच रहा था तभी उसे रंगेहाथ धरदबोचा। आरपीएफ आरोपी को पकड़कर आरपीएफ थाना ले आई, जिसके बाद लिखा पढ़ी कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ