Editors Choice

3/recent/post-list

उपमुख्यमंत्री ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में तीसरे चरण के टीकाकरण का किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में तीसरे चरण के टीकाकरण का किया उद्घाटन

DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से टीकाकरण  महाअभियान के तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के हो रहे निशुल्क टीकाकरण का उद्घाटन  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के परिसर में किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए जगह जगह बनाए गए बूथों का निरीक्षण करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए   वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है इसके लिए भारत सरकार ने वृहद स्तर पर पूरे देश के अंदर टीकाकरण का कार्य कर रही है और उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बहुत ही जल्द इस महामारी पर हम सभी देशवासी विजय प्राप्त कर लेंगे और आगे कहा कि अगर विपक्ष शुरुआत में टीकाकरण को लेकर भ्रम ना फैलाता तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती और आगे उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के आयु के सभी ऊपर के लोग टीकाकरण का हिस्सा बने और दोनों  डोज  लगवाने के पश्चात भी 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी  के नियमों का पालन करें  करते हुए अपनों और अपना और अपनों के जीवन को बचाएं और साथ ही उन्होंने इस संकट के दौर में हमारे फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स दिन रात अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी जान की रक्षा रहे हैं उनका हम सम्मान करें।

टीकाकरण के उद्घाटन के अवसर पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेई एमएलसी सुरेंद्र चौधरी अवधेश चंद्र गुप्ता महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी जिला अध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती कुंज बिहारी मिश्रा राजेश केसरवानी देवेश सिंह रमेश पासी वरुण केसरवानी सुबोध सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ