छिवकी स्टेशन पर यात्रियों की हुई कोविड जांच, सैम्पल कलेक्शन
नैनी, प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोराना से बचाव के लिए रविवार सुबह आठ से दो बजे दोपहर तक छिवकी स्टेशन पर बाहर से आने व जाने वाले यात्रियों की कोविड जांच व सैम्पल कलेक्शन हेल्थ डिपार्टमेंट की पी-7 टीम ने किया। टीम पी-7 के डॉक्टर अरविंद सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार एवं डॉक्टर जे.पी.चौरसिया ने सिविल डिफेंस के सहयोग से 105 लोगों का टेस्ट किया। जिनमें 75 का एंटीजेन तथा 30 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ। सिविल डिफेंस के अनिल शर्मा आईसीयू, राकेश शर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, आशु राठौड़, हेमराज शर्मा, बंटी जेम्स एवं संदीप विश्वकर्मा ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ