Editors Choice

3/recent/post-list

दरियाबाद पार्षद उपचुनाव के AIMIM प्रत्याशी ओसामा अंसारी ने किया जनसंपर्क

दरियाबाद पार्षद उपचुनाव के AIMIM प्रत्याशी ओसामा अंसारी ने किया जनसंपर्क

DEVA TV :आपकी आवाज आपके साथ

प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम वार्ड नंबर 57 दरियाबाद-1 पार्षद उपचुनाव  के प्रत्याशी ओसामा अंसारी ने आज बाहर गाँव, कटैहरा, पुरवा ,जोगी घाट आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों से जनसंपर्क किया। क्षेत्र की जनता ने प्रत्याशी ओसामा अंसारी को आश्वस्त किया की वह क्षेत्र की बदहाली से निजात पाने के लिए मजलिस के ही प्रत्याशी को सदन में भेजेंगे ताकि वह दरियाबाद की बदहाल गलियां सीवर बिजली पानी सड़कों का विकास कर सके। जनसंपर्क करने वालों में मुख्य रूप से अफसर महमूद,मोहम्मद शफीक, इफ्तेखार अहमद मंदर,फजल फाखरी,हारिस अंसारी,आबिद नियाजी,उजैर किबरिया,गुलज़ार अहमद,सैफी हब,मोहम्मद अकरम,रईस अहमद,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद रईस,मोहम्मद जकी, आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ