नैनी, प्रयागराज। उलटी दिशा में ट्रक/डम्फर चलाने एवं नो पार्किंग एरिया में वाहन को खड़ा करने पर बीती रात 28 ट्रक/डम्फरो का औद्योगिक पुलिस ने किया चलान।
शुक्रवार बीती रात औद्योगिक थाना के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में टीम बनाकर गलत दिशा में ट्रक/डम्फर चलाने वाले एवं एवं नो पार्किग एरिया में ट्रक/डम्फर खड़ी करने वालो के विरुद्ध एम वी एक्ट के तहत 28 ट्रक/डम्फर का चालान काट कर औधोगिक पुलिस ने बड़ी कर्यवाई की। टीम में उपनिरीक्षण मनोज कुमार, नवीन कुमार सिंह, का.राजेन्द्र कुमार, श्रीकृष्ण उपमन्यू, अमित कुमार गुप्ता, गुड्डू।
0 टिप्पणियाँ