नैनी में एक ही मोहल्ले के 3 बंद मकानों में चोरों ने किया हाथ साफ
नैनी, प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र में बीते दो महीने के अंतराल में अपराधिक घटनाओं की बात करे तो पहले की अपेक्षा इन दिनों अपराधिक घटनाए उंगलियों पर नही गिनी जा सकती। क्षेत्र में पिछले कई दिनों में हुई लूट, छिनैती, और चोरी की छोटी बड़ी घटनाओं पर नैनी पुलिस की कार्यप्रणाली की कलई खोल कर रख दिया है। इन घटनाओं ने नैनी कोतवाल के अलावा मनचाही चौकी पाने वाले दरोगाओं को अपाहिज बना कर रख दिया है। जिसका जीता जागता सबूत लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाएं है।
नैनी कोतवाली क्षेत्र के काशीराम आवास की पीछे बने तुलसी नगर मोहल्ले में ताबड़तोड़ चोरों ने बीती रात तीन मकानों में चोरों ने नगदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है।गौरतलब है कि नैनी पीडीए चौकी स्थित बनाई गई काशीराम चौकी अंतर्गत तुलसी नगर मोहल्ले में बीती रात चोरों ने शिक्षक समेत दो अन्य बंद मकानों को निशाना बनाया और तीनों घरों से लगभग 10 से 25 हजार रुपये व कीमती सामान उठा ले गए। जिसकी जानकारी सुबह आसपास के लोगो से भवन स्वामियों को हुई खबर मिलने के बाद भुक्तभोगी अपने - अपने मकानों में पहुचे और पुलिस को सूचना दी, जहाँ पुलिस मौके पर पहुँच कर मुआयना कर वापस लौट गई।
भुक्तभोगी ने बताया
वही भुक्तभोगी पवन कुमार शुक्ला जो कि कौंधियारा के एक विद्यालय में शिक्षक है। उन्होंने बताया कि बीती रात हम लोग एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे, घर में टाला लगा हुआ था। जब सुबह आये तो देखा की समान बिखरे पड़े हुए थे और 10 हजार रुपये नगदी और कुल 50 हजार रुपये तक का समान चोरी हुआ है।
काशीराम चौकी इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया
इस प्रकरण में काशीराम चौकी इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि कपड़ो से भरा काले रंग का बैग और कुछ मामूली समान घर के पीछे से मिला है। बाकी जांच की जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ