Editors Choice

3/recent/post-list

भैंस बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

भैंस बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

नैनी, प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई भैस को नैनी पुलिस ने भैंस बरामद कर तीन युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद भैस संग तीनो चोरों को नैनी पुलिस कोतवाली ले लाई। पुलिस द्वारा लिखा पढ़ी कर तीनो युवकों को न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात एक भैंस को मेवालाल बगिया के समीप से कुछ लोग चोरी छुपे लेकर जा रहे थे, तभी अचानक नैनी पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर भैंस साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्त चकदोंदी निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र सिदके, चकदोंदी जिशान पुत्र मन्नान व चकदोंदी निवासी अहमद को नैनी पुलिस ने लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ