असम एवं पांडिचेरी की विजय पर और बंगाल में अच्छे प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई : गणेश केसरवानी
भाजपा ने जनादेश का किया स्वागत
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने असम एवं पुडुचेरी की विजय पर एवं बंगाल में अच्छे प्रदर्शन करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर भारतीय जनता पार्टी असम में दोबारा और पुडुचेरी में पहली बार सरकार बनाने जा रही है और पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी की भूमिका निभाने जा रही है इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं असम पुडुचेरी एवं पश्चिम बंगाल की जनता के प्रति हृदय से आभार जताया और आगे उन्होंने पश्चिम बंगाल का जनादेश का स्वागत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी लड़ाई 3 दलो से थी जिसमें पश्चिम बंगाल की जनता ने हमें दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में विपक्ष की भूमिका के रूप में बंगाल की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है जिसका हम बखूबी रूप से पालन करते हुए ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति का विरोध करते हुए बंगाल की सेवा करेंगे और एक दिन और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलाएंगे।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की भयानक स्थिति को देखते हुए असम एवं पुडुचेरी की जीत पर भाजपा के द्वारा जश्न नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। बधाई देने वालों में कुंज बिहारी मिश्रा देवेश सिंह वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी पार्षद किरन जायसवाल रमेश पासी विवेक अग्रवाल प्रमोद मोदी बृजेश मिश्रा सचिन जायसवाल अनुपम मालवीय राघवेंद्र कुशवाहा सुभाष वैश्य शिव मोहन गुप्ता बृजेश श्रीवास्तव मयंक यादव किशन चंद्र जायसवाल श्याम प्रकाश पांडे आलोक वैश्य गया प्रसाद निषाद मधुसूदन निषाद आदि ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ