कोविड -19 के मद्देनजर नज़र आईजी रविन्द्र वर्मा ने छिवकी स्टेशन का किया निरीक्षण
नैनी, प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल नॉर्दर्न रेलवे के आईजी रविन्द्र वर्मा ने सोमवार को कोविड -19 में लापवाही की सूचना लगातार मिलने पर छिवकी स्टेशन का निरीक्षण किया। गोल घेरे में बने आकृति पर यात्रियों को खड़ा करने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने पर आईजी साहब ने जोर दिया। छिवकी आरपीएफ के अनुसार सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। वही स्थानीय लोगो की माने तो आईजी के सामने फजीहत के भय से स्टेशन के अंदर और बाहर हड़कंप मचा रहा। सवारियों को स्टैंड तक आने नहीं दिया गया और यात्रियों को कोविड कि जांच करते देखा गया। सवारी भरने के लिए आने वाले वाहनों को दौड़ाया जाता रहा। अवैध वेंडर, वाहन स्टैंड संचालक से लेकर कई अन्य लोग स्टेशन से दूरी बनाये रखने में आरपीएफ का सहयोग करते नजर आये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को छिवकी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान आईजी रविन्द्र वर्मा ने स्टेशन परिषद में बनी बिल्डिंग, कोविड डेस्क, महिला डेस्क, स्टेशन की साफ - सफाई व आरपीएफ थाना सहित अन्य का जायजा लेते हुए कोविड कर्मचारियों से मुलाकात की और कहा कि यात्रियों के कोविड सैम्पल लेते समय सावधानी बरतें, सही तरीके से कोविड जांच करे, सभी का आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर लें। साथ ही आईजी साहब ने व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। छिवकी आरपीएफ के अनुसार सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। इस मौके पर आरपीएफ के आलाधिकारी सहित आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विवेक त्रिपाठी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ