यमुनापार का हाल-कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए करायी गयी मतगणना
उत्साह के साथ समर्थक व एजेन्ट कोविड नियमों के पालन में करते रहे अनदेखी
नैनी, प्रयागराज। यमुनापार के विभिन्न हिस्सों में पूरी चाक चौबन्द व्यवस्था के बीच रविवार को कोविड नियमों का पालन करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतगणना सम्पन्न करायी गयी इस दरम्यान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की नजर मतगणना स्थलों पर पूरी तरह से बनी रही सुबह से लेकर शाम तक जांच पडताल और कोविड नियमों का ध्यान देते हुए एजेन्टो और अन्य लोगों पर कार्यवाई की जाती रही कई बार मतगणना स्थल से बिना मास्क वाले एजेण्टों और प्रत्याशियों के करीबियों को अधिकारियों ने केन्द्र से बाहर का रास्ता दिखाया और कार्यवाई की चेतावनी भी दी परन्तु त्रिस्तरीय चुनाव की मतगणना में उत्साह के आगे लोग कोविड नियमों को भूलकर अपने जीवन को जोखिम में डालकर मतगणना स्थलों पर धक्का खाते हुए डटे रहे। नैनी क्षेत्र के हेमवती नन्दन बहुगुणा डिग्री कालेज में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से पूर्ण सुरक्षा चौकसी के बीच शुरू की गयी और शाम तक भारी उत्साह के साथ चलती रही। इसके साथ ही माण्डा, मेजा, कोरांव, कौधियारा, शंकरगढ, करछना, चाका आदि इलाको में मतगणना सुबह से जारी रही इसके साथ ही प्रत्याशियों की जीत के प्रति उत्साह की वजह से लोग कोविड नियमों का पालन करना पूरी तरह से भूले रहे बल्कि मतगणना से पूर्व ही क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढने की संभावना अखबारों द्वारा बार बार व्यक्त की जाती रही है हलांकि पुलिस प्रशासन ने कई दिन पूर्व से ही मतगणना स्थलों पर चॉक चौबन्द व्यवस्था का दावा किया था और लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी थी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बार बार मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए कोविड नियमों का पालन न करने वालों के साथ फटकार लगाते हुए मतगणना स्थल से बाहर रास्ता दिखाते हुए चेतावनी दी जाती रही।
0 टिप्पणियाँ