Editors Choice

3/recent/post-list

नैनी महिला व्यापार मण्डल इकाई का हुआ गठन


नैनी महिला व्यापार मण्डल इकाई का हुआ गठन

देवा श्रीवास्तव

नैनी, प्रयागराज। जिला महिला व्यापार मण्डल नैनी की प्रथम सभा रविवार को श्रमिक बस्ती स्थित मिनी पंचायत भवन ग्राम पंचायत चक इमाम अली में आयोजित की गई। इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर उन्हें स्वालम्बी बनाने को घरेलू रोजगार गारंटी योजना में ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने इस दौरान व्यापार मण्डल की जिला पदाधिकारियों को अपनी अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।

सभा की मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल की जिला अध्यक्ष श्रीमती अंवतिका टण्डन , अति विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री पल्लवी अरोरा तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता खुराना थी। सभी जिला पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में नैनो महिला व्यापार मण्डल का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष सुश्री रुपाली सरकार, महामंत्री सबीना बेगम, सचिव श्रीमती सुनीता देवी मनोनीत की गईं। नैनी इकाई संरक्षिका निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत चक इमाम अली श्रीमती लता दीक्षित, संरक्षक प्रधान पति शिवशंकर दीक्षित एवं सहयोगी संरक्षक प्रमोद दूबे बनाए गए। रविवार को दोपहर 1:00 से आयोजित इस सभा में 100 से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ