अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
93 बुजुर्गों ने कराई जांच
बुजुर्गों के वजन, ब्लडप्रेशर डायबिटीज़ व मानसिक स्वास्थ्य की हुई जांच
65 वर्ष के तीन बुजुर्गों ने छोड़ा तंबाकू, ली सपथ व जीती तंबाकू से जंग
DEVA TV
नैनी, प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन के दिशानिर्देशन में जिला एनसीडी प्रकोष्ठ की टीम ने बुधवार को नैनी स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं फल वितरण किया। इस स्वास्थ्य शिविर में सभी बुजुर्गों का वजन, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज़ व मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गयी। शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी एन.सी.डी सेल डॉ. राजेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी व परामर्शदाता के माध्यम से 93 बुजुर्गों को हृदय रोग के लक्षण बताते हुए उनकी जांच कर उन्हें निशुल्क दवा व परामर्श दिया गया है।
एनसीडी सेल के जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ व जिला मानसिक स्वास्थ्य की टीम के बेहतरीन प्रयास और समन्वय से वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग भोलानाथ, बाबूलाल कुशवाहा व विनोद ने तंबाकू से तौबा कर ली है। यह बुजुर्ग बीते कई वर्षों से तंबाकू का सेवन कर रहे थे। तंबाकू पर इनकी निर्भरता को देखते हुए जिला एनसीडी प्रकोष्ठ की टीम ने इन्हें तंबाकू से होने वाले जानलेवा नुकसान के बारे में बताया व इससे जुड़ी शॉर्ट फिल्म दिखाया व मानसिक व शारीरिक तौर पर इन्हें तंबाकू छोडने के लिए मजबूत किया इसके लिए टीम कई महीनों से इन्हें फॉलो कर रही थी। आज के कार्यक्रम में इन बुजुर्गों ने स्वयं तंबाकू छोडने की अपील की व कभी तंबाकू न सेवन करने की सपथ ली।
नोडल अधिकारी एन.सी.डी सेल डॉ. राजेश सिंह ने बुजुर्गों से कहा कि इस अवस्था में योग व पोषण युक्त भोजन व आराम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसका सीधा असर हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। आज के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इसलिए किया गया। सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने के लिए जल्द ही विभाग इन बुजुर्गों को एक माह की निःशुल्क दवा प्रदान करेगा। साथ ही वृद्धाश्रम संचालक सुशील श्रीवास्तव से हर 15 दिन में बुजुर्गों के ब्लड प्रेशर को चेक कराने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच व सलाह देने के लिए जिला मानसिक स्वास्थ्य की टीम से डॉ॰ पासवान व डॉ॰ ईशान्या राज ने बुजुर्गों से बड़ी बात की व उन्हें मानसिक संबल दिया व तनाव न लेने की सलाह दी। शिविर में एनसीडी सेल जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ॰ शैलेश मौर्या डॉ॰ मालविका सिंह, प्रभाष चन्द्र डेन्टिस्ट, राजेश आईसीएमआर, पुनीता यादव स्टाफ-नर्श, पिया सिंह लैब-टेकनेशियन, पुनीता यादव स्टाफ-नर्श, सोशल वर्कर सुमनलता त्रिपाठी व अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ