महर्षि विद्या मन्दिर नैनी में महर्षि विश्व शान्ति आन्दोलन दिवस मनाया गया
देवा श्रीवास्तव - देवा टीवी
नैनी, प्रयागराज। शनिवार को महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकण्डरी स्कूल दूरवाणी नगर नैनी में हर्ष एवं उल्लास के साथ विश्व शान्ति आन्दोलन दिवस मनाया गया। विद्यालय सभागार में उपस्थित सहस्त्रशीर्षा देवी मण्डल द्वारा श्रद्धा एवं शांति मन से इस आन्दोलन दिवस मे प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंम्भ वैदिक परम्परा के अनुसार श्री गुरूचरण पूजन एवं वन्दन से हुआ। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा चन्दोला जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्याक्रम में गति प्रदान किया। कार्यक्रम की कड़ी में सर्वप्रथम सभी लोगों ने प्राणायाम योगासन एवं भावातीत ध्यान किए । ध्यानोपरांत कार्यक्रम को संगीतमय बनाते हुए शिक्षिकाओं द्वारा विश्व शांन्ति आन्दोलन दिवस विषय पर गीत एवं भजन प्रस्तुत किया गया।
परमपूज्य महर्षि महेश योगी जी के ब्रह्मलीन होने के पश्चात् समय की आवश्यकता एवं माग के अनुसार 2008 मे इस कार्य को दुत गति से एक आन्दोलन का रूप देकर करने क संकल्प हुआ। 18 जुलाई को श्री गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर महर्षि जी के परम प्रिय एवं तपोनिष्ठ शिष्य ब्रह्मचारी ड़ॉ. गिरीश चन्द्र वर्मा जी द्वारा "महर्षि विश्वशान्ति आन्दोलन" की स्थापना एवं शुभारंम्भ किया। शाश्वत सनातन वैदिक सिद्धान्तों के आधार पर ब्रह्मलीन महर्षि महेश योगी जी ने विश्व परिवार में दीर्घकाल से अपेक्षित और प्रतीक्षित विश्व शान्ति और अजेयता स्थापित करने का प्रायोगिक कार्यक्रम बनाया और कई देशों मे इस कार्य योजना का क्रियान्यवन होने लगा। आज संस्था के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी के सतत प्रयास एवं लगन से इस आन्दोलन का पताका सर्वत्र लहरा रहा है। इस शुभ अवसर पर सहस्त्रशीर्षा देवी मण्डल द्वारा गीत एवं भजन प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा चन्दोला ने महर्षि परम्परा की दिव्य आभा की महत्वता को बताते हुए अपने उदबोधन मे कहा कि आज परम पूज्य महर्षि जी हमारे बीच नही है किन्तु उनके द्वारा प्रज्ज्वलित दीप एवं शुभाशीष हमेशा हम सभी के साथ है और रहेगा। भावातीत ध्यान की सहज एवं सरल साधना द्वारा राष्ट्र को अजेय किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि अब तक बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक इस आन्दोलन में जुड़ चुके हैं । समय की आवश्यकता है कि विश्व शान्ति के इस ज्ञान फल को विश्व के प्रत्येक नागरिक और राष्ट्र को हम उपलब्ध कराएँ । इसी के साथ प्रधानाचार्या जी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को विश्व शान्ति दिवस की हार्दिक शुभ कामना देते हुए अपनीवाणी में विराम दिया। मिष्ठान वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ