डी.पी.एस. प्रांगण में 'स्पिक मैके' की अद्भुत प्रस्तुति
मनमोहक प्रस्तुति देख लोग भाव - विभोर हो उठे
DEVA TV
नैनी, प्रयागराज। भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का कार्य ' स्पिक मैके' संस्था द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है । गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज के प्रांगण में चहुँओर अपनी मंच - प्रस्तुति एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन से सबको भाव - विभोर करने वाली प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना सुश्री रागिनी चंद्रशेखर ने अद्भुत प्रदर्शन किया। जिससे समस्त प्रांगण जीवंत हो उठा।
इस कार्यक्रम में नाट्टुवंगम पर सुश्री अंजना नटराजन वोकल श्री श्रीराग, मृदंगम पर एम. वी. चंद्रशेखर तथा वायलिन पर वी. एस. के. अन्नादुराई ने संगति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ ० सुजाता सिंह, अध्यक्षता सोनू सिंह , शिक्षकगण, अभिभावकगण , विद्यार्थीगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
अपनी प्रस्तुति के दौरान रागिनी जी ने छात्रों की जिज्ञासा को शांत करते हुए नृत्य की मूल लय एवं मुद्राएँ समझाई। समस्त उपस्थितजन इस मनमोहक प्रस्तुति की सराहना कर भाव - विभोर हो उठे। विद्यालय की प्राचार्या डॉ ० सुजाता सिंह ने लोगों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए स्पिक मैके का आभार व्यक्त किया तथा मिस रागिनी चंद्रशेखर को इस अद्भुत कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनके माध्यम से छात्रों को नृत्य की बारीकियों को सीखने का अनुभव प्राप्त हुआ। तत्पश्चात् समस्त कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर उनके आगमन पर हर्ष जताया।
0 टिप्पणियाँ