Editors Choice

3/recent/post-list

बैक करते समय ट्रक में मारी टक्कर, ट्रक का अगला हिस्सा हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे ड्राइवर व क्लीनर को मददगार लोगों ने सुरक्षित निकाला


DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ

प्रयागराज। रीवा राजमार्ग पर मामाभांजा तालाब बाजार पुलिस चौकी के पास वेडनसडे लेट नाइट दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को लोगों की मदद से इलाकाई पुलिस ने सेफ निकालने में सफलता हासिल कर ली। नोइंट्री छूटने पर वेडनसडे नाइट ट्रकें तेजरफ्तार से निकल रही थीं। निकलने की होड़ में एक ट्रक चालक ने बैक करते समय पीछे मौजूद ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाले ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया और उस ट्रक का चालक व खलासी सीट में फंस गए। चालक का दोनों पैर स्टेयरिंग में दब गया। खलासी सीट के बीच में फंसा हुआ था। दुर्घटना के बाद वहां अन्य ट्रकों के चालक और आसपास रहने वाले जुट गए। पुलिस भी मौके पर आ गई। चालक और खलासी को लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। इसमें काफी मशक्कत करनी पड़ी। समय भी लगा। जबकि ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया। इसके बाद ट्रकों को एक के बाद एक छोड़ा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ