Editors Choice

3/recent/post-list

अच्छी न्यूज : नंदी सेवा संस्थान के कार्यकर्ता कर रहे पूरी तन्मयता से होम आइसोलेशन मरीजों की सेवा

  • होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सेवा में जुट गया नन्दी सेवा संस्थान
  • पहले दिन 40 कोरोना पाॅजीटिव मरीजों तक पहुंचाया गया भोजन

DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ

प्रयागराज। लोगों की सेवा को अपना प्रमुख उद्देश्य मानने वाले नन्दी सेवा संस्थान से जुडे़ सदस्य एवं कार्यकर्ता इस संक्रमण काॅल में भी कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करते हुए कोरोना पाॅजीटिव लोगों की सेवा में पूरी तन्मयता के साथ जुट गए हैं। शुक्रवार से नन्दी सेवा संस्थान की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पाॅजीटिव लोगों तक भोजन पहुंचाने की शुरूआत की गई। जिसके लिए संस्थान की तरफ से हेल्पलाइ नंबर 9936667701 जारी किया गया है।

सेवा कार्य के पहले दिन नन्दी सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा मीरापुर, कल्याणी देवी, दरभंगा काॅलोनी, एडीए काॅलोनी नैनी, मालवीय नगर, अतरसुईया, तुलसीपुर, मलाकराज, अल्लापुर, प्रीतमनगर में रह होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पाॅजीटिव मरीजों तक भोजन पहुंचाया गया। सुरक्षा के उपाय को अपनाते हुए व कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए संस्थान के कार्यकर्ताओं ने घर में पूरी तरह से शुद्ध एवं सुरक्षित तरीके से तैयार भोजन को लोगों तक पहुंचाया। प्रति दिन यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ