महापौर ने महानगर में कराया सैनिटाइजेशन
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को कम करने लिए नगर निगम प्रयागराज द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के तहत, एफ सी आई नैनी, जयन्तीपुर, त्रिवेणी पुरम झूसी, आवास विकास कॉलोनी झूसी, इंडलपुर नैनी, शमशान घाट फाफामऊ व
दारागंज, करात की चवकी एलनगंज, ए डी ए कॉलोनी नैनी, रम्मन का पूरा, लूकरगंज, जयन्तीपुर, सुलेम सराय, शहगंज, करैली, अंसल अपार्टमेन्ट, धूमनगंज, काजीपुर, काटजू बाग़ सलोरी, सुलेमसराय, साकेत नगर, चक दाऊद नगर, बहादुरगंज, स्टेनली रोड, ताशकंद मार्ग, थाना धूमनगंज,
लखपत राय लेन, जीरो रोड, शान्तिपुराम, ट्रांस्पोर्ट नगर, अलका विह कॉलोनी, IIIT चैराहा, करैली जे के पब्लिक स्कूल व अन्य कोरोना मरीजो के घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया।
महापौर ने की जनता से अपील
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपील करते हुए कहा कि जनता से अपेक्षा है घर पर रहे, अपने व अपनों को सुरक्षित रखे, सामाजिक दूरी से ही कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सकती है।
नैनी, प्रयागराज। कोविड बचाव के लिए विशेष मोहल्ला अभियान द्वारा प्रत्येक घनी आबादी बस्ती में और मलिन बस्तियों में स्वच्छता के साथ कोविड रोधी अभियान चलाया गया। जिसमें चक भटाई वार्ड-59 के यादव बस्ती, पटेल बस्ती, तलैया, भारतिया बस्ती, मुस्लिम बस्ती, कुम्हार बस्ती, अहिराना बस्ती और केंटोनमेंट ज़ोन में विशेष सफाई गलियों और नालियों की, एंटीलार्वा का छिड़काव, डस्टिंग मैलाथियान ब्लिचिंग पाउडर से और घरों पर सैनिटाइजर छिड़काव स्वयं क्षेत्रीय पार्षद इंजीनियर नीलम यादव की मौजूदगी में कराया गया।
0 टिप्पणियाँ