Editors Choice

3/recent/post-list

औद्योगिक थाना : 5 जिंदा देशी बम के साथ 1 युवक गिरफ्तार

 5 जिंदा देशी बम के साथ 1 युवक गिरफ्तार



DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ

नैनी, प्रयागराज। औद्योगिक पुलिस टीम के द्वारा सोमवार को तकरीबन सवा आठ बजे एक युवक को कुरिया मोड़ एफ सी आई के4 के पास ग्राम नेवादा समोगर से गिरफ्तार कर लिए। जिसके पास से 5 देशी जिंदा बम बरामद हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सवा आठ बजे कुरिया मोड़ के पास से जा रहे एक युवक पर शक होने पर औद्योगिक पुलिस युवक से पूछताछ करने लगती है और तलासी लेने पर उस युवक के पास से 5 देशी जिंदा बम बरामद होता है, जिसके बाद औद्योगिक पुलिस युवक को गिरफ्तार कर औद्योगिक थाने उठा ले जाती है, जहां पर 4/5 EXP(S) एक्ट के तहत 69/2021 धारा में मुकदमा दर्ज कर विविध कर्यवाई करती है। गिरफ्तार किये गए युवक का नाम प्रितेश मिश्रा पुत्र शिव शंकर मिश्रा (21) वर्ष निवासी नेवादा बरौना थाना सराय ममरेज प्रयागराज और अस्थाई पता हीरो एजेंसी बगल में किराये के मकान रेमण्ड तिराहा थाना औधोगिक क्षेत्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ