- दिल्ली से आया सट्टा किंग ने ग्रामीण बाजारों में नेटवर्क फैलाया?
- आईपीएल क्रिकेट में युवाओं व तमाम व्यापारियों ने सटटा खेलकर तबाही का मंजर लिखा?
देवा टीवी संवाददाता/अजय कुमार
जानकारी के अनुसार कोतवाली गोला के ग्राम कुशमीकालोनी में दिल्ली से वापस लौटे एक व्यक्ति ने आते ही पहले जुंआ खिलवाना चालू किया बाद में अपनी पंचायत में प्रधान पद से चुनाव लडा इस बीच आईपीएल किक्रेट का खेल चालू हुआ।इस व्यक्ति ने इलाके में दो मजबूत नेटवर्क कायम कर सटटा का खेल चालू किया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने अपनी बर्बादी की इबारद लिख डाली।
गौरतलब हो कि यह व्यक्ति दिल्ली में पहले हरियाणा की अंग्रेजी व देशी शराब लाकर बेचता था बाद में इसने तमाम वह काम करने लगा जोकि समाज विरोधी है जैसे शराब का अवैध व्यवसाय,सटटा और जुंआ खिलवाना इसकी मुख्य पसंद है और यही पसंद को अमलीजामा पहनाने का काम ग्राम कुशमीकालोनी से चालू किया बाद में अलीगंज के क्षेत्र में जाकर एक कबाडी को अपनी टीम का सदस्य बनाया जो कि अलीगंज- लखीमपुर मार्ग पर रहता है और उसने कबाड के साथ सटटा खेल खिलाने लगा है।
इस मजबूत नेटवर्क के बीच पंचायत चुनाव आ गए तब इसने प्रधान पद से चुनाव लडा और क्षेत्र के मतदाताओं में कई लाख रुपये खर्च करके चर्चित हुआ है और मुख्य लडाई भी दिल्ली वाले से ही है।चुनाव में शराब, बकरा मुर्गा और नगदी भी दांव पर लगाने की चर्चाएं सुनाई पडती है इसका अवैध व्यापार सटटा जो कि मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है पर जिम्मेदार अधिकारियों को शायद इसकी खबर नहीं है और युवाओं का इस आईपीएल सटटा खेल में फंसकर तबाह हो रहे है और सटटा किंग की कमाई लगातार बढकर लाखों रुपया प्रत्येक दिन होने की चर्चाएं सुनाई पड रही है।
0 टिप्पणियाँ