Editors Choice

3/recent/post-list

व्यापारीयों व समाजसेवीयों ने शोक सभा कर दिवंगत के लिए की मग़फिरत की दूआ

संयुक्त व्यापार मण्डल के संरक्षक सै० रज़ा हुसैन का निधन

व्यापारीयों व समाजसेवीयों ने शोक सभा कर दिवंगत के लिए की मग़फिरत की दूआ

DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ

प्रयागराज। संयुक्त व्यापार मण्डल के संरक्षक सै०रज़ा हुसैन का ८२ वर्ष की उम्र मे लम्बी बिमारी के बाद रविवार की रात्रि देहान्त हो गया था, सोमवार को दरियाबाद क़ब्रिस्तान मे उनके जनाज़े को सुपुर्देखाक किया गया। संयुक्त व्यापार मण्डल ने संरक्षक सै०रज़ा हुसैन के देहान्त की खबर मिलने पर शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही समाजसेवियों ने भी मरहुम सै०रज़ा हुसैन की मग़फिरत को दूआ की करैली आवास पर समिजसेवियों ने परिजनो के साथ संवेदना प्रकट करते हुए दुआ ए मग़फिरत को हाँथ उठा कर दुआ मांगी। शोक सभा व दुआए मग़फिरत में सै० मो० अस्करी, मनोज वर्मा, विनोद हाण्डा, इसरार हुसैन, डॉ०फाज़िल हाशमी, नसीम रिज़वी, अदनान रज़ा, शाहिद अब्बास, शजीह अब्बास, साहिल हाशमी, ज़ामिन हसन, माहे आलम, मुग़ीज़ुररहमान, मो०सैफ, मो०नाज़िम, ज़फर आदि लोग शामिल रहे। उक्त जानकारी सै०मो०अस्करी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ