उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने बदमाश लालू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला सराय लखंसी थाना क्षेत्र के भैरोपुर मोड़ के पास का है जहां एक बाइक पर दो बदमाश आ रहे थे और पुलिस ने पुलिस ने घेराबंदी कर 80 मुकदमों में वांछित व मऊ सहित पूरे प्रदेश में अपने दहशत कायम करने वाला लालू यादव को पकड़ना चाहा लेकिन लालू यादव और उसका साथी ने पुलिस फायरिंग कर दी जिसमें सराय लखंसी थाने की जीप पर दो गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया और उसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
जिसमें जवाबी फायरिंग में लालू यादव को गोली लग गई और वह मौके पर ही उसकी मौत हो गई जिसके बाद दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला फिलहाल इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चंद्रभान ने बताया कि लालू यादव के ऊपर मऊ सहित पूरे प्रदेश में काफी मुकदमे हैं।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चन्द्रभान ने बताया कि यादव मिर्जापुर जौनपुर आजमगढ़ मऊ जैसे सभी जनपदों में बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल था और पिछले दिनों में एक आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या में शामिल था और पुलिस को लालू यादव की काफी दिनों से तलाश भी थी । प्रधानी के चुनाव को लेकर यादव काफी रुचि रखता था।
0 टिप्पणियाँ