मुठीगंज में शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग, लाखो का माल स्वाहा
फिलहालसूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक ऊपरी तल के मकान कमरे में रखा सामान जल चुका था मुठीगंज इंस्पेक्टर के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, बुझा ली गई है। अब स्थिति शांत है। इंस्पेक्टर ने बताया आग बुझाने में देरी होने नंद लाल विश्वकर्मा का मकान रखे सारे सामान जलकर राख हो गया है।
वही पीड़ित नंद लाल विश्वकर्मा मकान में आग लगने के सारे समाज जेल जाने के बाद काफी सदमे में है आगे उनका कहना है कि हम लोग कहां जाएंगे हमारी तो कुछ भी नहीं है यही एक मकान हमारे पास आया था जो अब पूरी तरह जलकर राख हो गया उनका यह भी कहना है कि उनकी एक बेटी थी जिसके लिए मैंने कुछ सामान गहने उसके शादी के लिए रखे थे सब जलकर राख हो गए हैं. पीड़ित के का कहना है तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है।
0 टिप्पणियाँ