Editors Choice

3/recent/post-list

मुठीगंज में शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग, लाखो का माल हुआ ख़ाक

मुठीगंज में शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग, लाखो का माल स्वाहा



DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ
प्रयागराज। मंगलवार को प्रयागराज के हटिया चौराहा के समीप आग लगने का मामला संज्ञान में आया है। थाना मुठीगंज क्षेत्र हटिया चौराहे के पास रहने वाले नंद लाल विश्वकर्मा का छोटी सी परचून की दुकान रखें दूसरी मंजिल पर खुद ही पूरा परिवार रहता है परिवार जनों के अनुसार आज सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण ऊपरी तल में आग लग गई। धुंआ देख लोग घबराकर घर से बाहर निकल पड़े। देखते ही देखते मकान से आग की लपटें उठने लगी। उसी क्षेत्र में लकड़ी के कारोबार ज्यादा होता है आग इतना विकराल रूप ले चुका था पास पड़ोस के रोग लोग आनन-फानन में अपने अपने घरों का सामान भी बाहर निकालने लगे क्योंकि लकड़ी के फर्नीचर के कारोबार ज्यादा होते हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, लाखो का सामान  का जलकर राख हो चुका था।

फिलहालसूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक ऊपरी तल के मकान कमरे में रखा सामान जल चुका था मुठीगंज इंस्पेक्टर के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, बुझा ली गई है। अब स्थिति शांत है।  इंस्पेक्टर ने बताया आग बुझाने में देरी होने नंद लाल विश्वकर्मा का मकान रखे सारे सामान जलकर राख हो गया है।

वही पीड़ित नंद लाल विश्वकर्मा मकान में आग लगने के सारे समाज जेल जाने के बाद काफी सदमे में है आगे उनका कहना है कि हम लोग कहां जाएंगे हमारी तो कुछ भी नहीं है यही एक मकान हमारे पास आया था जो अब पूरी तरह जलकर राख हो गया उनका यह भी कहना है कि उनकी एक बेटी थी जिसके लिए मैंने कुछ सामान गहने उसके शादी के लिए रखे थे सब जलकर राख हो गए हैं. पीड़ित के का कहना है तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ