Editors Choice

3/recent/post-list

लोकतांत्रिक पंचायत महापर्व में संसाधन विहीन बीडीसी प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं ने झोंकी ताकत

  • लोकतांत्रिक पंचायत महापर्व में संसाधन विहीन बीडीसी प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं ने झोंकी ताकत
  • एकमा हिरनिया से बीडीसी प्रत्याशी हैं रिंकू बृजेश पाण्डेय

DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ

विक्रमजोत। धनबल, बाहुबल व पीढ़ीबल के स्थान पर पहली बार देखा जा रहा है कि एक सामान्य संसाधनविहीन बीडीसी प्रत्याशी के लिए स्वयं मतदाताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के हर्रैया तहसील अंतर्गत विक्रमजोत ब्लॉक के एकमा हिरनिया से श्रीमती रिंकू पाण्डेय पत्नी बृजेश कुमार पाण्डेय अपने अंगूठी निशान के साथ बीडीसी प्रत्याशी हैं। इस सामान्य संसाधन विहीन प्रत्याशी के प्रति मतदाताओं में इतना भारी प्यार उमड़ गया है कि क्षेत्र के मतदाता आखिरी दिन स्वयं मैदान में उतरकर इस बीडीसी प्रत्याशी के अंगूठी निशान पर वोट व सपोर्ट मांगते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ