10 PM - देश दुनिया की बड़ी खबरें
रात 10 बजे तक की बड़ी ख़बरें..
➡दिल्ली- हज कमेटी ऑफ इंडिया ने लिया फैसला, राज्यों के हज हॉउसों को कोविड सेंटर बनाएंगे, अस्थाई “कोरोना केयर सेंटर” बनाने का फैसला, राज्य सरकारों को इस संबंध में सूचना दी गई, राज्य हज कमेटियों को दिया गया निर्देश दिया।
➡दिल्ली- एमसीडी के अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट, केंद्र सरकार लगाएगी MCD अस्पतालों में प्लांट, नॉर्थ एमसीडी के 3 बड़े अस्पतालों में प्लांट लगेंगे, हिंदू राव, बालक राम अस्पताल में लगेगा प्लांट, राजन बाबू अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट।
➡दिल्ली- देश में कोविड महामारी को लेकर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान लेकर कर रहा सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में कल 11 बजे होगी सुनवाई, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, एल नागेश्वर राव, एस रविन्द्र भट्ट की बेंच सुनवाई करेगी।
➡दिल्ली- चाणक्यपुरी का अशोका होटल बनेगा अस्पताल, अशोका होटल को कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश, न्यायाधीशों और न्यायिक अफसरों को लिए अस्पताल, न्यायिक अफसरों के परिजनों को भी मिलेगा इलाज, प्राइमस अस्पताल की टीम करेगी मरीजों की निगरानी।
➡लखनऊ- मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने सीएम को चिट्ठी लिखी, अस्पतालों में अव्यवस्था को लेकर चिट्ठी लिखी, बलरामपुर अस्पताल में 20 बेंटिलेटर बेड, सिर्फ 5 वेंटिलेटर काम कर रहें, 20 में से केवल 5 वेंटिलेटर काम कर रहे, केजीएमयू में आईसीयू बेड खाली पड़े हैं, लेकिन जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं, बीजेपी सांसद के भाई की कोविड से हुई मौत, मौत के बाद सरकारी मशीनरी पर उठाए सवाल, केजीएमयू के वीसी लंबी छुट्टी पर चले गए, कोरोना काल में लंबी छुट्टी पर गए वीसी, डॉक्टरों की लापरवाही की सीएम से शिकायत की।
➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कोरोना की अव्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही, भाजपा सरकार की विफलता की चर्चा हो रही, पूरी दुनिया में सरकार की विफलता के चर्चे, कई देशों ने भारत जाने पर रोक लगा दी, वैश्विक स्तर पर भारत की छवि प्रभावित हुई, प्राणवायु तक उपलब्ध नहीं है, कहां है डबल इंजन की सरकार?
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना से हाहाकार, यूपी में 24 घंटे में 33574 नए केस, यूपी में 24 घंटे में 249 मौतें हुई, लखनऊ में सबसे ज्यादा 4566 केस, 24 घंटे में लखनऊ में 21 मौतें हुई, कानपुर में 28, वाराणसी में 19 मौतें, गौतमबुद्धनगर में 15,प्रयागराज में 11 मौतें, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838 केस, मेरठ में 1290, प्रयागराज में 1113 केस, गौतमबुद्धनगर में 655,गोरखपुर में 1539 केस।
➡लखनऊ- सर्राफा एसोसिएशन ने सीएम योगी को पत्र लिखा, प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन लगाने की मांग की, सर्राफा दुकानों को बंद रखने की जानकारी भी दी।
➡लखनऊ- स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों के लिए बेड रिजर्व, SGPGI में 72 बेड परिजनों के लिए रिजर्व, स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों के लिए टीम गठित, बीमार परिजनों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई।
➡लखनऊ- प्रभारी डीएम ने किया चिनहट सीएचसी का निरीक्षण, चिनहट सीएचसी एल-1 अस्पताल में तब्दील हुआ, अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
➡लखनऊ- निजी सचिव संघ के महामंत्री का निधन, महामंत्री सचिवालय निजी सचिव संघ का निधन, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन, इलाज के दौरान आज रात 8 बजे निधन।
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता की बेटी को नहीं मिल रहा इलाज, कांग्रेस दलित वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष की बेटी संक्रमित, राजकुमार कनौजिया की बेटी को नहीं मिल रहा इलाज, विद्या अस्पताल में भर्ती है कांग्रेस नेता की बेटी, खुद सिलेंडर, इंजेक्शन की व्यवस्था कर रहें कनौजिया, अस्पताल प्रशासन लगातार कर रहा है परेशान, पूरा पैसा जमा कराने के बाद भी नहीं दे रहा सुविधा, पीजीआई के पास है विद्या अस्पताल ट्रामा सेंटर।
➡गाजीपुर- ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए संघर्ष का मामला, डीएम ने वीडियो जारी कर मामले पर दी सफाई, डीएम ने घटना को बताया दुखद, आक्सीजन की कमी न होने का डीएम ने किया दावा, भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर।
➡लखीमपुर खीरी- श्मशान घाट पर लगातार आ रहे शव, कल से अबतक 41 शवों का अंतिम संस्कार, आज 4 कोरोना शवो का अंतिम संस्कार, मुक्तिधाम के महापात्रा हालात देखकर सहमे, शहर में लगातार हो रही अचानक मौतें।
➡कुशीनगर- कोरोना प्रोटोकाल का नहीं हो रहा पालन, नेशनल हाईवे चौकी के सामने लगा जाम, सोसल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ रही, कसया थाने के ओवरब्रिज चौकी का मामला।
➡वाराणसी- कोरोना के 1856 नए मरीज मिले, 7 मरीजों की आज कोरोना से हुई मौत, जिले में 16472 मरीज हुए एक्टिव, जिले में अबतक 58782 हुए संक्रमित।
➡मेरठ- बिना परमिशन के लगा माता का मेला, हर साल लगने वाले मेले की तैयारी, मेले में झूले, ठेले पर सजी दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क किसी के पास नहीं, छोटे बच्चों सहित मेले में लोगों की भीड़, लिसाड़ीगेट के फतेहउल्लाहपुर में मेला।
➡लखीमपुर खीरी- श्मशान घाट पर लगातार आ रहे शव, कल से अबतक 41 शवों का अंतिम संस्कार, आज 4 कोरोना शवो का अंतिम संस्कार, मुक्तिधाम के महापात्रा हालात देखकर सहमे, शहर में लगातार हो रही अचानक मौतें।
➡बुलंदशहर- ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर तनातनी, IMA और प्रशासन के बीच तनातनी, IMA जिलाध्यक्ष ने अभद्रता का आरोप लगाया, CDO पर IMA के सचिव से अभद्रता का आरोप, CDO को नोडल की जिम्मेदारी से हटाने की मांग, 28 अप्रैल को सामूहिक बंदी की घोषणा की।
➡बलिया- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पीठासीन अधिकारी के ढुलमुल रवैया का मामला, जिलाधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान, जनरेटर चलाकर कराया जा रहा है मतदान, रात्रि में भी लगी है वोटरों की लाइनें, दोपहर डेढ़ बजे तक 160 वोट हुआ था पोल, बूथ पर महिलाएं,पुरुष खाट पर सोते दिखे थे, पीठासीन अधिकारी को भी लगाई फटकार, नरही के गंगहरा गांव का मामला।
➡बहराइच- ऑक्सीजन किल्लत के बीच सराहनीय कार्य, शहर के 8 युवकों का सराहनीय कदम, जिला अस्पताल को 2 ऑक्सीजन मशीन दी, हरियाणा से निर्यात कर लाई गई 2 मशीनें, 16 लाख कीमत की दो मशीनों को सौंपा, प्रति मिनट 45 लीटर ऑक्सीजन उत्पाद होगा, 17-18 मरीजों को एक साथ मिलेगी राहत, नौजवानों की पहल की शहर में चर्चा।
➡कानपुर देहात - जिले में आज मिले 357 नए कोरोना केस, कोरोना से आज 3 लोगों की हुई मौत, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3997, अबतक 52 मरीजों की हो चुकी है मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1787।
➡मेरठ- आनंद अस्पताल में खत्म हुई ऑक्सीजन, अस्पताल में दम घुटने से मरीज की मौत, अस्पताल में तीमारदारों ने किया हंगामा, कई अस्पतालकर्मियों की पिटाई भी की, जनरल वार्ड में डॉक्टरों को पीटने घुसी भीड़, अस्पताल प्रभारी ने पुलिस से मांगी मदद, दोपहर से ऑक्सीजन मांग रहा था अस्पताल, गढ़मुक्तेश्वर रोड पर है आनंद अस्पताल।
➡प्रतापगढ़- मतदान के दिन लापरवाही पर कार्रवाई, पुलिसकर्मियों पर एसपी की बड़ी कार्रवाई, सांगीपुर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया सस्पेंड, दारोगा समेत 22 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, 25 होमगार्ड की सेवा एसपी ने समाप्त की, एसपी ने 3 चौकीदार बर्खास्त किए, रेड कार्ड धारकों को एसपी ने दी चेतावनी, एसपी ने आईजी को भेजी रिपोर्ट।
➡एटा- श्मशान घाट पर चल रही एक दिन की वेटिंग, जिले में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, सूर्य अस्त के बाद भी हो रहा अंतिम संस्कार, सिर्फ एटा शहर में 11 शवों का दाह संस्कार।
➡जौनपुर- जिले में आज 473 नए संक्रमित मिले, 3 संक्रमितों की मौत होने से संख्या हुई 135, अबतक 14548 हुए संक्रमित, 9045 स्वस्थ्य, जिले में 5376 कोरोना के एक्टिव केस।
➡फिरोजाबाद- ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन ना मिलने से मौत, शव के लिए नहीं मिल सका कोई सरकारी वाहन, अस्पताल से बाइक पर शव लेकर गए परिजन, जिला अस्पताल में संवेदनाओं ने तोड़ा दम।
➡अमेठी- जिले में आज 139 नए संक्रमित मिले, वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 2014, जिले में कोरोना से आज 4 मरीजों की मौत।
➡एटा- जिले में 5 लोगों की कोरोना से हुई मौत, कोरोना के 377 नए मामले आए सामने, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2161, अबतक 52 लोगों की कोरोना से हो चुकी मौत।
➡रामपुर- चेम्बर में बैठे रहे डॉक्टर मरीज की हो गई मौत, ऑक्सीजन खत्म होने से हो गई मरीज की मौत, कल शाम को भर्ती हुए मरीज की हुई मौत, मरीज की पत्नी लगाती रही गुहार नहीं हुई सुनवाई।
➡कन्नौज- जिले में रात्रि कर्फ्यू दिख रहा बेअसर, 8 बजे के बाद भी खुला है बाजार, नाइट कर्फ्यू में जमकर खुल रही दुकानें, रात्रि कर्फ्यू का प्रशासन नहीं करा रहा पालन।
➡रामपुर- नर्स ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, डॉक्टर पर अभद्रता का लगाया आरोप, नर्स ने इमरजेंसी रूम में जाकर मार थप्पड़, काम काज को लेकर दोनों में हुई थी कहासुनी, गुस्साई नर्स ने डॉक्टर को जड़ दिए थप्पड़।
➡महराजगंज- अस्पताल से आज निकले 3 शव, सरकारी आंकड़ा फिर भी शून्य पर अटका, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, सीएमओ,सीएमएस,डीएम का संयुक्त खेल, क्यों छुपा रहे हैं कोविड से मौत के आंकड़े।
➡फिरोजाबाद- प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पर किया हंगामा, पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीठासीन अधिकारियों की भी पिटाई की, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नारखी के नारगी तालुका का मामला।
➡झांसी- 24 घण्टे में 879 कोरोना संक्रमित केस मिले, टोटल एक्टिव केस 8030, कोरोना से 07 मौत, टोटल मौत का आंकड़ा 228।
➡चंदौली- जिला प्रशासन ने जारी की फाइनल वोटिंग प्रतिशत, सायं 7 बजे तक ब्लॉकवार वोटिंग प्रतिशत, जनपद में शाम 7 बजे तक हुआ 68.75% मतदान।
➡वाराणसी- वाराणसी पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, एक टैंकर किया गया अपलोड, ऑक्सीजन के अन्य टैंकर जाएंगे लखनऊ, बोकारो से पहुंची है ऑक्सीजन एक्सप्रेस।
➡मुरादाबाद- चुनावी रंजिश में 2 प्रत्याशी समर्थकों में मारपीटस, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट की घटना में कई लोगों को आई चोटें, मूढ़ापांडे थाने के खरकगपुर-जगतपुर का घटना।
➡कुशीनगर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 25 लाख, अजय लल्लू ने विधायक निधि से दिए 25 लाख, ऑक्सीजन प्लांट और टेस्ट के लिए दिया वित्त, तरयां,सेवरही,दुदही और तमकुहीराज के लिए राशि।
➡ग्रेटर नोएडा- जिले में 655 नए संक्रमित मिले, जिले में 15 मरीजों की आज मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 36645, 169 मरीजों की अबतक हो चुकी मौत।
➡जालौन- पंचायत चुनाव में मौज काटते दिखे बूथ कर्मी, मसाला खाते और लूडो खेलते दिखे पुलिसकर्मी, लूडो खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कदौरा ब्लॉक के उसरगांव छोंक बूथ का मामला।
➡सोनभद्र- सड़क दुर्घटना में अध्यापक की मौत, पंचायत चुनाव ट्रेंनिग में जाते समय हादसा, चोपन थाना क्षेत्र के बग्घा नाला की घटना।
➡बिजनौर- चलती कार में लगी अचानक आग, कार सवार ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, सड़क किनारे राहगीरों का लगा रहा जाम, हल्दौर के नूरपुर मुरादाबाद हाईवे की घटना।
➡चित्रकूट- पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल कोरोना पॉजिटिव, महिला चिकित्सक सहित 177 नए संक्रमित, कुल एक्टिव केस की संख्या हुई 1462।
➡बुलंदशहर- आज कोरोना के 436 नए मामले आये सामने, जिले में 10634 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या हुई 106, 4 लोगों की हुई आज कोरोना से मौत।
➡बिजनौर- कोरोना पॉजिटिव 457 नए केस मिले, कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 3110 पहुंची, सीएमओ डॉक्टर विजय कुमार यादव ने की पुष्टि।
➡झांसी- रवाना हुई ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन, ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना, जेएसपीएल से चलकर दिल्ली तक जाएगी ट्रेन।
➡कुशीनगर- कोरोना प्रोटोकाल का नहीं हो रहा पालन, नेशनल हाईवे चौकी के सामने लगा जाम, सोसल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ रही, कसया थाने के ओवरब्रिज चौकी का मामला।
➡वाराणसी- कोरोना के 1856 नए मरीज मिले, 7 मरीजों की आज कोरोना से हुई मौत, जिले में 16472 मरीज हुए एक्टिव, जिले में अबतक 58782 हुए संक्रमित।
➡शामली- 96 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 231 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया, एक्टिव केस की संख्या 1290 रह गई, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दी जानकारी।
➡सहारनपुर- जिले में 498 नए पॉजिटिव केस आए, जिले में अबतक 15412 लोग संक्रमित हुए।
➡बस्ती- जिले में मिले करोना पॉजिटिव 146 मामले, अब तक 132 लोगों की हो चुकी है मौत, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1239.
➡अमेठी- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र की हुई मौत, मुंशीगंज के त्रिलोकपुर के पास हादसा।
➡आगरा- अपेक्स के बाहर तीमारदारों ने लगाया जाम, भर्ती मरीजों के परिजनों ने हाईवे जाम किया, आगरा-कानपुर हाईवे पर लगाया जाम, हॉस्पिटल में ऑक्जीसन न होने पर किया हंगामा, एत्माद्दौला पुलिस मौके पर समझाने में जुटी।
➡प्रतापगढ़- कोरोना से लिपिक समेत 5 की मौत, सदर विधायक राजकुमार पाल भी पॉजिटिव, जिले में कोरोना के 554 नए केस मिले, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 9676, कोरोना से अब तक 113 लोगों की मौत।
➡जालौन- जिले में चुनाव सम्पन्न होने के बाद हंगामा, समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग का किया प्रयास, पुलिस पर मतपेटिकाओं में छेड़छाड़ का आरोप, चुर्खी थाने के नादई पोलिंग बूथ का मामला।
➡अमेठी- मतदान कर्मी की जेब से निकला बैलेट पेपर, ग्राम प्रधान प्रत्याशी का मुहर लगा वैलेट पेपर, मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने जताई आशंका, पीठासीन अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ जांच में जुटे, गौरीगंज तहसील के बस्तीदेई का मामला।
➡कानपुर देहात- ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को बनाया बंधक, पक्षपात कर मतदान कराने का आरोप लगाया, पोलिंग पार्टी को बंधक बनाकर काटा हंगामा, एसडीएम, सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे, रूरा थाना क्षेत्र क्षेत्र का मामला।
➡मिर्जापुर- पोलिंग एजेंट को बाहर निकालकर पैकिंग, मत पेटी पैक करने का किया गया विरोध, बूथ पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, राजगढ़ ब्लॉक के तेंदुवा कला में बवाल।
➡बरेली- भाजपा के राष्टीय कोषाध्यक्ष ने किया ऐलान, सम्पूर्ण विधायक निधि देने का किया एलान, जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की संस्तुति, 300 बेड हॉस्पिटल बनाने की मांग की, 50 ऑक्सीजन बेड बनवाने की मांग की।
➡अमेठी- मवेशी के विवाद में जमकर मारपीट, मारपीट मे एक युवक गंभीर रूप से घायल, जामो थाने के सूरतगढ़ गांव का मामला।
➡ललितपुर- बारातियों से भरी पिकप में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, कई घायल, बार क्षेत्र के गाड़िया गांव के हैं सभी बाराती, तालबेहट के शहजाद बांध रोड पर हुआ हादसा।
➡बरेली- जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जिले में आज मिले 873 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई 28121, जिले में कोरोना के एक्टिव केस 11185, जिले में कोरोना से 195 लोगों की हुई मौत।
➡कानपुर देहात- मत पेटी ले जाते समय दो मत पेटी हुई गायब, प्रत्याशियों और समर्थकों ने किया घेराव, हंगामा, मतदान संख्या 154 की दो मत पेटी हुई लापता, मलासा क्षेत्र के गांव सनायाखेड़ा का मामला।
➡रामपुर- नर्स ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, डॉक्टर पर अभद्रता का लगाया आरोप, नर्स ने इमरजेंसी रूम में जाकर मारा थप्पड़, काम काज को लेकर दोनों में हुई थी कहासुनी, गुस्साई नर्स ने डॉक्टर को जड़ दिए थप्पड़।
➡बस्ती- कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, घटना स्थल पर 2 लोगों की दर्दनाक मौत, गोरखपुर से फैजाबाद जाते समय हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर क्षेत्र के तेलिया जोत के पास हादसा।
➡शाहजहांपुर- आज 940 कोरोना संक्रमित नए केस मिले, इलाज के दौरान 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, कोरोना से मरने वालों की संख्या 153 पहुंची, आज ठीक होकर 165 मरीज घर पहुंचे, जिले में 3555 कोरोना के हैं एक्टिव मरीज।
0 टिप्पणियाँ